Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Apr, 2023 04:17 PM

ऑलदोका गांव से 7 अप्रैल को लापता हुए बच्चे का गांव में ही पानी के कुंडे में मिला शव। ग्रामीणों में फैला मातमी सन्नाटा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला।
नूंह (एके बघेल) : जिले के ऑलदोका गांव में 7 अप्रैल को 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया था। जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नूंह के सदर थाने में मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गांव के चारों तरफ पुलिस जवानों को तैनात कर दिया, जिससे कोई गांव के बाहर न जा सके। उसके बाद गांव के हर घर की तलाशी ली गई और गांव में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया। लेकिन जैसे ही सुबह हुई तो अपहृत बच्चे का शव गांव के ही कुंडे में मिलने से सनसनी फैल गई।
जल्द सुलझेगी मामले की गुत्थीः एसपी
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि हमें बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी। जिसको लेकर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव में नाकाबंदी कर हर घर की तलाशी ली गई। जैसे ही सुबह हमें शव मिलने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कुंडे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और आरोपी को बेनकाब किया जाएगा।
मृतक के पिता ने 2 माह पहले की थी दूसरी शादी
वहीं बता दें कि नरेश कुमार की शादी 7 साल पहले हुई थी। जिसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई है। वह अपने पीछे एक बच्चे वरुण को छोड़ जाती है। मृतक वरुण के पिता ने 2 माह पहले दूसरी शादी की थी। मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी शादी नरेश कुमार ने पहली पत्नी की बहन से की है। जब हमने गांव में जाकर मृतक वरुण की सौतेली मां से बात करनी चाही तो परिवार वालों ने बात कराने से मना कर दिया और बहाना बनाने लगे। गांव के लोगों से जब इस पूरे मामले में बातचीत की गई तो गांव वालों ने भी बताया कि इस परिवार का या इस बच्चे का किसी से कोई झगड़ा नहीं था।अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितनी जल्दी सुलझाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)