Edited By Gourav Chouhan, Updated: 02 Mar, 2023 09:54 PM

जिले के एनएच-71 के पास खेतों में एक गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। शव के पास मिले मोबाइल फोन से पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में कामयाब हुई और देर शाम तक मृतक की शिनाख्त रेवाड़ी के गांव रतनथल निवासी 35 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है...
रेवाड़ी (महेन्द्र भारती) : जिले के एनएच-71 के पास खेतों में एक गला-सड़ा शव बरामद हुआ है। शव के पास मिले मोबाइल फोन से पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में कामयाब हुई और देर शाम तक मृतक की शिनाख्त रेवाड़ी के गांव रतनथल निवासी 35 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है।
रामगढ़ चौक फ्लाईओवर खेतों से भारी दुर्गंध आने के कारण आसपास के लोगों ने एक खेत में जाकर देखा तो वहां एक गला हुआ शव पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की ईआरवी को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव के पास से ही पुलिस को एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जो मृतक की पहचान करने में सहायक साबित हुआ है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौका पर बुलाया। इसके बाद शव का सामान्य अस्पताल से पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक मुकेश के भाई जगदीश ने अपने छोटे भाई की शिनाख्त कर पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया। जगदीश ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश शराब पीने का आदी था और वह पहले भी घर से कई बार फरार हो चुका है अब भी वह 1 महीने से ज्यादा से घर से लापता था पुलिस द्वारा उन्हें उनके भाई की मौत की सूचना दी गई थी जिस पर वह यहां पहुंचे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)