फरीदाबाद में खाली प्लॉट में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी...शरीर पर मिले चोट के निशान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Jan, 2025 09:54 PM

dead body found in an empty plot in faridabad sensation in the area

फरीदाबाद में 22 दिन से लापता युवक का शव बुधवार को उसके घर के पास खाली प्लॉट में मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में 22 दिन से लापता युवक का शव बुधवार को उसके घर के पास खाली प्लॉट में मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।

मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि उसका भाई 16 दिसंबर से लापता था। जिसकी आदर्श नगर थाने में गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। आज उसकी बॉडी घर के पास ही खाली प्लॉट में मिली है, जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान भी हैं। मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है पिछले 22 दिनों से उनका भाई गायब था। जब भी वह थाने में जाकर अपने भाई के बारे में पूछताछ करते थे, तो कोई ठोस जानकारी पुलिस की तरह से नही मिलती थी। 

PunjabKesari

2022 में हुई थी मृतक की शादी

उन्होंने कहा पुलिस की कमी के वजह से ही आज उनके उनके भाई की किसी ने हत्या करके उसके बॉडी को यहां पर खुले में फेंक दिया है। मृतक के भाई ने बताया उनके भाई की शादी 2022 में शादी हुई है और उसका डेढ़ साल का भी बच्चा है जो अपने परिवार के साथ सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट में रहता था।

PunjabKesari

वहीं बल्लभगढ़ के एसीपी महेश कुमार ने कहा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की आशियाना फ्लैट के पास डेड बॉडी मिली है जिसकी शिनाख्त करवाई गई तो दीपक कुमार उम्र 26 साल के रूप में हुई है जो मूल रूप से सिवान बिहार का रहने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है मृतक के बॉडी पर कई जगह चोट के भी निशान मिले हैं। एसीपी ने कहा आदर्श नगर थाने में मृतक की 16 दिसंबर को गायब होने की फिर भी दर्ज हुई थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!