Edited By Manisha rana, Updated: 25 May, 2025 11:30 AM

दादरी के डोहका हरिया गांव का रहने वाला साहिल कनाडा में लापता हो गया। वह एक महीना पहले वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा गया था।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी के डोहका हरिया गांव का रहने वाला साहिल कनाडा में लापता हो गया। वह एक महीना पहले वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। 24 अप्रैल को वह कनाडा पहुंचकर उसने वहां पढ़ाई भी शुरू कर दी थी। लेकिन अब 17 मई से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। साहिल के दोस्त ने हैमिल्टन पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सेना से रिटायर्ड है लापता साहिल के पिता
जानकारी के मुताबिक साहिल मूल रूप से दादरी के डोहका हरिया गांव का रहने वाला है। उसके पिता हरीश कुमार सेना से रिटायर्ड हैं। फिलहाल परिवार के लोग भिवानी के नंदगांव में रह रहे हैं। घर पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ने कनाडा पुलिस को लेटर भेजकर बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।
चाचा अक्षय ने बताया कि साहिल को विदेश भेजने में करीब 35 से 40 लाख रुपए खर्च हुए। उसके पिता 2021 में सेना से हवलदार पद से रिटायर हुए थे। पिता ने अपनी जमापूंजी और रिटायरमेंट बेटे की पढ़ाई के लिए लगा दी। वह कनाडा की हंबर यूनिवसिर्टी में पढ़ रहा है। उनके गांव का एक और युवक कनाडा गया हुआ है। वह दूसरी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। दोनों साथ में एक ही कमरे में रहते हैं। साहिल 17 मई को रूम से यूनिवर्सिटी गया था, लेकिन वह बीच रास्ते में ही लापता हो गया।
परिवार ने लगाई मदद की गुहार
साहिल के दोस्त अक्षय ने बताया कि गांव के युवक ने साहिल के लापता होने के बारे में उन्हें बताया। युवक ने वहां लोकल पुलिस को भी सूचना दी। परिवार ने साहिल को ढूंढने के लिए ईमेल के जरिए कनाडा पुलिस को लेटर लिखा है। साथ ही भारत में भी एंबेसी से संपर्क कर मदद करने की गुहार लगाई है। अक्षय ने बताया कि परिवार में साहिल के पिता हरीश कुमार के अलावा मां सुनीता देवी और छोटा भाई नीलेश है। बेटे के लापता होने की सूचना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बस एक ही बात कह रही है कि मेरे साहिल को ढूंढ कर सही सलामत भारत लेकर आओ।
साहिल के पिता हरीश कुमार ने कनाडा की टोरंटो पुलिस को भेजे लेटर में लिखा, मेरा नाम हरीश कुमार है। मैं भारत में हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं। मैं अपने बेटे साहिल कुमार के लापता होने के बारे में गहरी चिंता के साथ यह पत्र लिख रहा हूं, जो हाल ही में अपनी उच्च शिक्षा के लिए कनाडा गया था। पिछले कुछ दिनों से हम उससे संपर्क नहीं कर पाए हैं। उसका मोबाइल बंद है और कनाडा में उसके दोस्तों ने हमें बताया कि वह घर नहीं लौटा है। उसे खोजने के उनके प्रयासों के बावजूद, कोई जानकारी नहीं मिली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)