Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Aug, 2025 07:22 PM

दादरी जिले के गांव रानीला में लगातार हो रही चोरियों के मध्यनजर दिन-रात दिये जा रहे टिकरी पहरा के दौरान कार सवार 4 संदिग्ध युवकों काबू किया है। ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर पुलिस को सूचना दी।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी जिले के गांव रानीला में लगातार हो रही चोरियों के मध्यनजर दिन-रात दिये जा रहे टिकरी पहरा के दौरान कार सवार 4 संदिग्ध युवकों काबू किया है। ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जहां डायल 112 व बौंद कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं ग्रामीणों ने चारों को पुलिस के हवाले करते हुए रेकी कर चोरी करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने गाड़ी सहित संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पिलाना रोड से गांव में यूपी नंबर की एक बलैनो कार सवार 4 संदिग्ध युवकों को काबू किया है। पूछताछ के दौरान कोई ठोस जवाब नहीं देने पर सरंपच व पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने चारों युवकों की पिटाई की और उनके दस्तावेज व मोबाइल भी छीन लिए। सूचना मिलने पर डायल 112 व बाद में बौंद कलां थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने चारों संदिग्ध युवकों को कार सहित पुलिस के हवाले कर दिया।
चारों से पूछताछ की जाएगी- पुलिस प्रभारी
गांव के सरपंच संजीव व बीडीसी हरीश ने बताया कि गांव में लगातार चोरियां हो रही हैं। पकड़े गए चारों संदिग्ध युवक दिन में रेकी कर रात को चोरी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं सरपंच संजीव कुमार ने ग्राम पंचायत के पंचों के साथ मीटिंग बुलाकर चोरी पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई जा रही है। गांव में बिजली के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। वहीं बौंद कलां थाना पुलिस प्रभारी राजकुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने चार संदिग्ध युवकों को पुलिस के हवाले किया है। हिरासत में लिए गए चारों युवकों से पूछताछ की जाएगी, जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई करेंगे।
ये था मामला
बता दें कि गांव रानीला में पिछले 10 दिन के दौरान चोरों द्वारा आधा दर्जन घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकदी व गहने चुरा ले गए थे। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दिन-रात टिकरी पहरा देना शुरू कर दिया। बीती रात को कई स्थानों पर चोर आने की सूचना पर ग्रामीणों ने बाइकों के साथ भागदौड़ की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)