चुनाव के दौरान बहाने बनाकर ड्यूटी से बचने वालों पर कार्रवाई शुरू

Edited By Isha, Updated: 19 Nov, 2019 12:05 PM

d c on cutting off cane from election duty big action of

चुनाव के दौरान बहाने बनाकर ड्यूटी से बचने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पहला मामला दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ  साइंस एंड टैक्नोलॉजी का है। यहां

सोनीपत (दीक्षित): चुनाव के दौरान बहाने बनाकर ड्यूटी से बचने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। पहला मामला दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ  साइंस एंड टैक्नोलॉजी का है। यहां कार्यरत एक्स.ई.एन. आर.डी. श्योकंद को चुनाव ड्यूटी में बरती गई कोताही के चलते डी.सी. ने वी.आर.एस. देने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश एक्स.ई.एन. की ओर से जमा कराए गए मैडीकल प्रमाण पत्रों की जांच के बाद दिए हैं। इन मैडीकल के आधार पर ही एक्सईएन ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने में असमर्थता जताई थी।अब यह मामला वी.सी. के पास पहुंच गया है। देखना यह कि डी.सी. के निर्देश को कुलपति कितनी गंभीरता से लेते हैं।

दरअसल, विधानसभा के चुनाव में एक्स.ई.एन. की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। इस पर उन्होंने प्रशासन के सामने मैडीकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया था कि वह कमर दर्द से परेशान हैं और उन्हें लंबी सिटिंग व लंबी यात्रा के लिए मनाही की गई है। इसके आधार पर उनकी चुनाव ड्यूटी तो टल गई। लेकिन यह प्रमाण पत्र डी.सी. को खटक गए। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया और इन प्रमाण पत्रों की जांच कराई।  साथ यह भी जांच कराई कि वास्तव में उक्त अधिकारी को परेशानी है भी या नहीं। जांच टीम ने पाया कि प्रमाण पत्रों में जैसा बताया गया था, वैसा कुछ नहीं है। बताते हैं कि जांच में यह भी पता चला कि अधिकारी रूटीन में काम कर रहे हैं। इस जांच रिपोर्ट को आधार बनाते हुए डी.सी. ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को निर्देश दिया है कि क्यों ने इस अधिकारी को वी.आर.एस. दे दिया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!