होडलवासियों के लिए आफत बनके बरसी बरसात, मकानों में आईं दरारें, धंसने लगी जमीन

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 30 Jun, 2018 01:47 PM

crack houses in hodal by rain

होडल में करीब 3 दिनों से हो रही बरसात बनचारी गांव के लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। जिससे गांव के करीब 10 घरों की दीवारों में दरारें आने लगी है तो कहीं घरों के अंदर जमीन धंसने लगी है। जिसके कारण लोगों को हादसा होने का भय सताने लगा है। यदि बरसात...

होडल (हरिअोम): होडल में करीब 3 दिनों से हो रही बरसात बनचारी गांव के लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। जिससे गांव के करीब 10 घरों की दीवारों में दरारें आने लगी है तो कहीं घरों के अंदर जमीन धंसने लगी है। जिसके कारण लोगों को हादसा होने का भय सताने लगा है। यदि बरसात इसी तरह होती रही तो इन परिवारों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 
PunjabKesari
लोगों ने इस मामले में गांव के सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरपंच ने पानी की अच्छे से निकासी करवाई होती तो उनके मकानों में दरारें नहीं आती। गांव वालों का कहना है कि वे गरीब लोग हैं अब घरों को दोबारा कैसे बनवाएंगे। पानी निकासी के लिए पूरे गांव में केवल एक ही नाली बनाई गई है जो बरसात में ओवरफ्लो होकर घरों में बरसाती पानी आ जाता है जिससे मकान फटने लगे हैं।
PunjabKesari
वहीं, इस मामले में गांव बनचारी के सरपंच ने कहा कि जो मकान फटे हैं इन्हें ग्राम सभा में प्रपोजल पास करके सरकार द्वारा सहायता राशि से इन मकानों को ठीक कर दिया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!