Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2024 01:49 PM
गोहाना में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। यहां हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। यहां हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान सचिन (26) और सुमित (24) निवासी खेड़ी दमकन के रूप में हुई है। दोनों मृतकों ने सफीदों में चश्मों की दुकान की हुई है। रात को दोनों भाई अपनी कार में सवार होकर गांव आ रहे थे तो गोहाना जींद रोड पर जलेबी चौक के पास उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। पुलिस आज दोनों मृतकों के शवों का पोस्ट मार्टम करवाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)