खूनी रोड के नाम से मशहूर नूंह दिल्ली अलवर रोड पर सड़क हादसे में दंपती की मौत, 2 मासूम बच्चे घायल
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 23 Sep, 2023 07:02 PM

नूंह खूनी रोड नाम से मशहूर नेशनल हाईवे एनएच 248 ए दिल्ली अलवर रोड पर सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। जबकि हादसे में उनके दो मासूम बच्चे भी घायल गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज...
नूंह(अनिल मोहनिया): नूंह खूनी रोड नाम से मशहूर नेशनल हाईवे एनएच 248 ए दिल्ली अलवर रोड पर सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। जबकि हादसे में उनके दो मासूम बच्चे भी घायल गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को मृतक के भाई आबिद निवासी रूपडाका थाना उटावड़ जिला पलवल ने बताया शनिवार को उसका छोटा भाई दिलसाद अपनी पत्नी रुकसीना व दो बच्चों अरहम आयु तीन साल व अरस आयु चार महीनें को लेकर गांव रूपडाका से फिरोजपुर झिरका अपने बेटे अरहम को दवाई दिलाने के लिए अपनी बाइक से गए थे।
उसने बताया कि वह जैसे ही दिलसाद फिरोजपुर झिरका थाने के गांव नसीर बास के नजदीक इस्लामिक मदरसे के पास पहुंचे तो बडकली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो गाड़ी चालक ने मेरे भाई की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मेरा भाई दिलसाद उसकी पत्नी रुकसीना व दोनों बच्चे मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए और बोलेरो गाड़ी मेरे भाई व उसकी पत्नी के ऊपर चढ़ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि लड़के अरहम का हाथ टूट गया और अरस के सिर में चोट लग गई।
वहीं जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया की अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात जेल वार्डन की मौत, मौक पर ही तोड़ा दम

Panipat Crime: ई-रिक्शा चालक ने 2 युवकों को चाकू से गोदा, घायलों की मदद के बजाय लोग बनाते रहे वीडियो

वृंदावन दर्शन करने जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत, पत्नी व बेटी गंभीर

Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल

Haryana Gangwar: जुलाना में गैंगवार, हमलावरों ने 2 युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इनामी बदमाश रिशिपाल...

लापरवाही के कारण गई जान, नाले में डूबने से ढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत... 2 महीने पहले खोदा गया था नाला

यमुनानगर में 2 उद्योगपतियों के घरों पर फायरिंग,बाइक पर आए बदमाश... इलाके में हड़कंप

टोहाना में चलती रेल से नीचे उतरते हादसा, ट्रेन से कटकर पिता की मौत, बेटी घायल

प्लाइवुड फैक्ट्री में हादसा: नोजल ठीक कर रहे चालक के ऊपर गिरा यूरिया से बना अवैध केमिकल, चार बच्चों...

Panipat में पिता के साथ कंपनी आई मासूम बच्ची से Digital Rape, सहकर्मी ने की वारदात, पापा ने जैसे...