Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jun, 2023 10:38 AM
टोहाना उपमंडल के गांव हंसेवाला में बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना उपमंडल के गांव हंसेवाला में बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है। वहीं गंभीर रूप से घायल अधिकारी व कर्मचारियों को अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
जानकारी अनुसार बिजली निगम उकलाना की टीम टोहाना के गांव हंसेवाला में बलवीर सिंह जेई के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंची थी, जहां निगम की टीम की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया जिसके बाद घायलों को अस्पताल में लाया गया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायलों ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
जेई बलबीर सिंह ने बताया कि वह कर्मचारी एचसी सुनील हिसार विजिलेंस, स्वंय जेई बलबीर सिंह, एएलएम भूप सिंह, संदीप व ड्राईवर के साथ हंसेवाला गांव के ग्रामीण अमृत के घर खेत में चेकिंग के लिए गए थे जहां उनके साथ मारपीट की गई है। वह पुलिस से कार्यवाही की मांग करते है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)