हरियाणा के राज्य गीत पर विवाद, अब इस युवक ने ठोका दावा, कहा- किसी ओर को दिया जा रहा क्रेडिट

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Mar, 2025 04:18 PM

controversy over haryana s state song this young man has made claim

हरियाणा के नए राज्य गीत को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पानीपत की महिला के बाद अब फतेहाबाद के युवक ने ये गीत लिखने का दावा किया है। कृष्ण कुमार का कहना है कि ये गीत उन्होनें लिखा है,

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : हरियाणा के नए राज्य गीत को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पानीपत की महिला के बाद अब फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा निवासी कृष्ण कुमार ने ये गीत लिखने का दावा किया है। कृष्ण कुमार का कहना है कि ये गीत उन्होनें लिखा है, लेकिन क्रेडिट किसी ओर को दिया जा रहा है। जिसके शिकायत उन्होनें सीएम को पत्र लिखकर की है। वहीं सांसद सैलजा से भी इस बारे में शिकायत देंगें।

गीत पर दावा करने वाले कृष्ण कुमार का कहना है कि उसने ये गीत हरियाणवी में लिखा था, लेकिन अब हिंदी में अनुवाद किया गया है। कृष्ण कुमार ने बताया कि कोविड के बाद सरकार की तरफ से अखबार में राज्य गीत के लिए ऐड दी गई थी। जिसके लिए उन्होनें जुलाई 2021 में ये गीत लिखा और दी गई मेल आईडी पर मेल कर दिया। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि जो 3 गीत अंतिम श्रेणी में सेलेक्ट हुए हैं, उनमें उनका गीत भी शामिल है।

PunjabKesari

किसी ओर को दिया जा रहा क्रेडिट- कृष्ण कुमार

कृष्ण कुमार ने दावा किया है कि नए गीत के 85 फ़ीसदी बोल उन्हीं के हैं, जो कि उन्होंने ही लिखे थे। और बाकी 15 फीसदी बोल नए बोलकर किसी ओर को क्रेडिट दिया जा रहा है। जबकि क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए था। कृष्ण कुमार बताया कि गीत फाइनल करने वाली कमेटी में शामिल फतेहाबाद की कांग्रेस के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से भी संपर्क किया है और उन्हें मामले की जानकारी दी है। बता दें कि राज्यगीत को सरकार की कमेटी फाइनल कर चुकी है। 

PunjabKesari

डॉ श्याम शर्मा ने दी है आवाज

गौरतलब है कि कमेटी के मुताबिक राज्यगीत को पानीपत के डॉ. बालकिशन शर्मा ने लिखा है। इस गीत के सिंगर डॉ. श्याम शर्मा और कंपोजर पारस चोपड़ा हैं। वहीं, रोहतक की मालविका पंडित ने इसे डायरेक्ट किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!