Edited By Isha, Updated: 06 Jul, 2023 09:00 AM

भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अपने ‘बड़े नेताओं' के बीच की लड़ाई से निपटने में अक्षम है। झज्जर में पार्टी की राज्य इकाई द्वारा जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद धनखड़ पत्रकारों से बात कर रहे...
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अपने ‘बड़े नेताओं' के बीच की लड़ाई से निपटने में अक्षम है। झज्जर में पार्टी की राज्य इकाई द्वारा जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद धनखड़ पत्रकारों से बात कर रहे थे। बैठक में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पिछले महीने आयोजित कार्यक्रमों और अभियानों की समीक्षा की गई।
लोकसभा चुनाव 2024 और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा क्या कांग्रेस को चुनौती के रूप में देखती है, इस सवाल के जवाब में धनखड़ ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) आंतरिक चुनौतियों से जूझ रही है। उन्होंने कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन का संदर्भ देते हुए कहा कि वे दिखाना चाहते थे कि पार्टी राज्य सरकार को चुनौती देना चाहती है लेकिन सभी जानते हैं कि उनका निशाना कौन था। तीनों कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा था। इन तीनों नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आलोचक माना जाता है।