भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च, बोले- देश सहन नहीं करेगा अपमान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Dec, 2024 07:08 PM

congress took out baba saheb ambedkar samman march bhupendra singh hooda

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकला। कांग्रेसजनों ने पार्टी भवन से लेकर अंबेडकर चौक तक हाथों में बाबा साहेब की तस्वीर लेकर मार्च निकाला और डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकला। मार्च में विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलराम सिंह दांगी और पूर्व विधायक संतकुमार के साथ कई वरिष्ठ नेता व हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेसजनों ने पार्टी भवन से लेकर अंबेडकर चौक तक हाथों में बाबा साहेब की तस्वीर लेकर मार्च निकाला और डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

 PunjabKesari

 

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार और उसके नेता लगातार देश के संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। देश उनका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। देश का नागरिक होने के साथ उनका संविधान के संग एक निजी व पारिवारिक लगाव भी है। क्योंकि यह उनके लिए गर्व की बात है कि संविधान पर बाबा साहेब अंबेडकर के साथ उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा के भी हस्ताक्षर हैं। बाबा साहेब के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने इस संविधान को बनाया व देश को समर्पित किया। इसलिए कांग्रेस कभी भी इनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।

PunjabKesari

इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में बीजेपी के मंसूबों के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक अपनी आवाज को बुलंद करेगी। यही वजह है कि संसद में बीजेपी का संविधान व अंबेडकर विरोधी चेहरा उजागर होने के बाद कांग्रेस ने सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है।

PunjabKesari

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मणिपुर के इंफाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए किलोई गांव के सुनील को श्रद्धांजलि दी। पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। हुड्डा ने शहीद को नमन किया और परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!