विपक्ष आपके समक्ष के जरिए कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, हुड्डा ने संकेतों में कहा मेरा अंतिम चुनाव

Edited By Saurabh Pal, Updated: 09 Jul, 2023 05:22 PM

congress showed power through opposition in front of you in bhiwani

हरियाणा के विभिन्न जिलों में कांग्रेस पार्टी विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान रविवार को भिवानी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, काग्रेस नेता उदयभान,...

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा के विभिन्न जिलों में कांग्रेस पार्टी विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान रविवार को भिवानी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, काग्रेस नेता उदयभान, राज्यसभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा के अलावा कांग्रेस के कई पूर्व मंत्री व विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस ने भिवानी में शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आपने संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने जहां एक तरह गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं पूर्व की अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखी। इसके साथ ही उन्होंने कई घोषणाएं भी की।

मेरा सिर शर्म से झुक जाता हैः भूपेंद्र हुड्डा

इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि देख लिया, आपने देखा ही होगा कि सरकार ने खिलाड़ियों के साथ किस तरह का व्यवहार किया। यह देख मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। इसके साथ ही हुड्डा ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मैंने सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की लड़ाई जोर शोर से लड़ी। इस सरकार ने सेना के जेसीओ और ऑफिसरों को तो पेंशन दे दी, लेकिन सैनिकों को नहीं दी। हम उनकी भी लड़ाई लड़ेंगे।

खाद पर 28 प्रतिशत टैक्स वसूल रही सरकार

वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे समय में न तो खाद पर टैक्स था न ही फसलों की दवाइयों और ट्रैक्टर पर टैक्स था। लेकिन वर्तमान समय में यह सरकार 28 प्रतिशत टैक्स वसूल रही है। किसानों के लिए सरकार ने क्या किया है, न आय दोगुनी हुई ऊपर से फसलों पर एमएसपी भी नहीं मिल रही है। इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार के 9 वर्ष हो गए। कोई एक काम गिना दें जो इस पार्लियामेंट्री क्षेत्र में हुआ है।

 इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि छोटी कांशी के नाम से विख्यात भिवानी पंडित नेकीराम शर्मा, चौ. बंसीलाल, बनारसी दास गुप्ता व दानवीर सेठ किरोड़ीमल के अलावा ऐशिया की मुक्केबाजों की राजधानी कहलाता है। इस रैली से वे जनता का ध्यान प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, अपराध व नशा खोरी की तरफ भी दिलाना चाहते हैं। इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि उनके पिछले कांग्रेस कार्यकाल में भिवानी संसदीय क्षेत्र में 5  महाविद्यालयों की स्थापना की गई थी। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय व मैडिकल कॉलेज की घोषणा भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी। जबकि वर्तमान भाजपा शासनकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। 

500 में मिलेगा सिलेंडर, 100-100 गज के मिलेंगे प्लाट

कांग्रेस नेता हुड्डा ने लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है। तो वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दी जाएगी। इसके साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार में 3 लाख 82 हजार लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए, कांग्रेस सरकार आने पर फिर से देंगे। साथ ही सिलेंडर के दामों को लेकर उन्होंने कहा कि आज 1150 रूपये में मिल रहा है। हमारी सरकार आने पर 500 रुपये सिलेंडर की कीमत होगी। इस दौरान ओबीसी वोट बैंक साधते हुए हुड्डा ने कहा कि ओबीसी की क्रीमीलेयर सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष करेंगे।

 एक फिर टक्कर का मन, 76 की हो गई उम्र ःहुड्डा

अंत में अपने संबोधन के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने भावुक अपील करते हुए कहा कि वैसे तो यह मेरी लड़ाई है, मैं आपसे इजाजत लेने आया हूं। मेरी उम्र 76 साल हो गई है, लेकिन अपने हरियाणे का हाल देखकर एक बार फिर टक्कर लेने का मन करता है। अगर आप मेरा साथ दोगे तो मैं आपकी सरकार बना दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने अगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि  20 अगस्त को हिसार विपक्ष आपके समक्ष और 30 जुलाई जन संपर्क अभियान करनाल में होगा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!