Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Jul, 2025 02:07 PM

जगाधरी की नई अनाज मंडी में कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, जलभराव और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना ने की।
यमुनानगर (परवेज खान) : जगाधरी की नई अनाज मंडी में कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, जलभराव और महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर एक विशाल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना ने की। कांग्रेस विधायक अकरम खान समेत कई अन्य नेता और महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने “महंगाई डायन खाए जात” जैसे नारे लगाते हुए नई अनाज मंडी से लघु सचिवालय तक मार्च किया।
कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तीखा हमला किया और उनका एक हास्यास्पद बयान देते हुए कहा कि नायब सैनी दाढ़ी को रंग कराकर केवल हंसने का काम करते हैं और गंभीर मामलों को हंसी में टाल देते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि बदमाश खुलेआम फायरिंग करते हैं और इसकी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर भेजते हैं।
वरुण मुलाना ने यह भी बताया कि अभय चौटाला को धमकी मिली है, जिससे यह साफ हो जाता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और सरकार की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न उठते हैं। कांग्रेस विधायक अकरम खान ने भी यमुनानगर में लूटपाट, चोरी और फायरिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि सरकार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)