Edited By Mohammad Kumail, Updated: 24 Mar, 2023 06:25 PM

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से ही पूरे देश में कांग्रेसियों में रोष है। लोग अलग-अलग माध्यमों से सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं...
चंडीगढ़ : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से ही पूरे देश में कांग्रेसियों में रोष है। लोग अलग-अलग माध्यमों से सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने भी ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।
पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि “डरी हुई भाजपा सरकार देशवासियों के हितों के लिए लड़ रहे श्री राहुल गांधी जी की आवाज़ को दबाना चाहती है। तानाशाह सरकार के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी की लड़ाई रुकने वाली नहीं है। भाजपा चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, जीत सच्चाई की ही होगी।“

वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि “राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म। अब शायद लोकसभा में सदन की कार्यवाही को म्यूट व माईक को बंद करने की आवश्यकता न पड़े।“

वहीं सोहना विधानसभा से 2019 का चुनाव लड़ चुके डॉ. शमसुद्दीन ने लिखा कि “हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता माननीय राहुल गांधी जी के साथ है और हम सब उच्चतम न्यायालय तक सच्चाई के साथ डटकर सामना करेंगे।“

वहीं हरियाणा से बॉक्सर व कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने भी राहुल का समर्थन किया है।

इतना ही नहीं, इस पूरे मामले के बाद राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया आ गई है। ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा कि “मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।“

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)