'लिंगानुपात कम करने में कांग्रेस का नहीं कोई योगदान', विपक्ष पर जमकर बरसी श्रुति चौधरी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Jan, 2025 04:51 PM

congress has no contribution in reducing s x ratio  shruti lashed

कांग्रेस की ओर से हरियाणा में बढ़ रहे लिंगानुपात को लेकर चौधरी ने कहा कि 870 का अंतर कांग्रेस के समय में ही था, जोकि अब कम होकर 911 तक पहुंच गया है। कांग्रेस ने लिंगानुपात कम करने में कोई योगदान नहीं दिया और उनकी इसे लेकर कोई सोच भी नहीं थी।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के एक लिए एप लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कम होते लिंगानुपात पर प्रसन्नता जाहिर की। वहीं, उन्होंने कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा। 

श्रुति चौधरी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की एतिहासिक भूमि से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। उसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से इस दिशा में किए गए सकारात्मक कार्यों के चलते जो लिंगानुपात 870-1000 था, वह आज 911 तक पहुंच गया है। कांग्रेस की ओर से हरियाणा में बढ़ रहे लिंगानुपात को लेकर चौधरी ने कहा कि 870 का अंतर कांग्रेस के समय में ही था, जोकि अब कम होकर 911 तक पहुंच गया है। कांग्रेस ने लिंगानुपात कम करने में कोई योगदान नहीं दिया और उनकी इसे लेकर कोई सोच भी नहीं थी। 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रहा काम

श्रुति चौधरी ने कहा कि केंद्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है। एक ओर जहां केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कईं योजनाओं को शुरू किया गया है। वहीं, हरियाणा में भी अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांवों में महिलाओं को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला लिया है। श्रुति ने कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार तीसरी बार प्रदेश की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है। इसलिए वह और उनकी पूरी सरकार दिन-रात जनहित के कार्य करने में लगे हुए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!