Edited By Saurabh Pal, Updated: 31 Jul, 2024 03:25 PM
पानीपत में एनएचएम कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हड़ताल के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर गई है। बता दें कि एनएचएम कर्मचारी पिछले 6 दिनों से नागरिक अस्पताल की ओपीडी के बाहर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आज कर्मचारियों को समर्थन देने कांग्रेस विधायक बलबीर...
पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में एनएचएम कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे हड़ताल के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर गई है। बता दें कि एनएचएम कर्मचारी पिछले 6 दिनों से नागरिक अस्पताल की ओपीडी के बाहर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आज कर्मचारियों को समर्थन देने कांग्रेस विधायक बलबीर वाल्मीकि और पूर्व मंत्री विजेंद्र कादियान घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर एनएचएम कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में उनकी मांगों को जोड़ने की कोशिश भी करेगी।
दरअसल एनएचएम कर्मचारी 26 जुलाई से नागरिक अस्पताल में हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पिछले 6 दिनों से सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि इन कर्मचारियों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के कई नेता अनिल को समर्थन देने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री विजेंद्र कादियान बिल्लू और इसराना से विधायक बलबीर वाल्मीकि भी इन्हें समर्थन देने के लिए पहुंचे। दोनों कांग्रेसी नेताओं ने उनकी मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में जोड़ने की बात कही है। इसके अलावा कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर इनकी मांगों को सरकार बनने के बाद पूरा करेंगे। एनएचएम कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में से उन्हें नियमित करना एक प्रमुख मांग है, क्योंकि वे पिछले 15 से 20 सालों से इस पद पर कार्यरत हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)