खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में कराई जा रही प्रतियोगिता

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 01 Dec, 2018 01:55 PM

competition being conducted in government and private schools

हरियाणा में खेलों में बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर हुनर तलाशा जा रहा है। बहादुरगढ के लड़कियों के मॉडर्न स्कूल में दो दिन की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता.....

बहादुरगढ़(प्रवीन धनखड़): हरियाणा में खेलों में बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर हुनर तलाशा जा रहा है। बहादुरगढ के लड़कियों के मॉडर्न स्कूल में दो दिन की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें लड़कियों ने हैंडबॉल से लेकर, खो-खो, फुटबाल, कबड्डी, थ्री लेग रेस, दौड़ और बैडमिंटन में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मॉडर्न स्कूल की तीन छात्राओं ने हाल ही में कुश्ती और बॉक्सिंग में स्टेट लेवल पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक भी हासिल किये। 

PunjabKesari,  Sports, Stool, Competition

राज्यस्तर पर पदक हासिल करने वाली छात्राओं ने भी स्कूल गेम्स में हिस्सा लिया और दूसरी छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया। छात्राओं का कहना है कि हर स्कूल में खेल होने चहिए। खेलों के जरिये वो अपने आप को बेहतर ढंग से प्रेजेंट करना सीखते हैं और उनमें आत्मविश्वास भी पैदा होता है। 

PunjabKesari,  Sports, Stool, Competition

स्कूल गेम्स में इंटर हाउस हैंडबॉल मुकाबलों में सरस्वती और कावेरी सदन ने मुकाबले जीते हैं। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम जगनिवास ने और पुरस्कार वितरण डीएसपी भगतराम ने किया। दोनों अधिकारियों ने भी छात्रों को बताया कि खेलों से शारीरिक ही नही मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि जरूरी ये है कि खेल में एक दूसरे से आगे निकलने की भावना तो हो लेकिन एक दूसरे से ईर्ष्या नही करनी चाहिए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!