Edited By Mohammad Kumail, Updated: 18 Apr, 2023 02:45 PM

जिला जेल के बाहर बंदियों के परिजनों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदियों को नजायज तंग करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बंदी तंग होकर पिछले 2 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिला जेल के बाहर बंदियों के परिजनों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदियों को नजायज तंग करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बंदी तंग होकर पिछले 2 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। परिजनों ने इस मामले को लेकर जेल मंत्री को लिखित शिकायत भेजी है।
परिजनों का आरोप है कि बाहर से हम जो भी सामान देते हैं उसे चेकिंग के नाम पर फाड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने सैंडल दिए उन्हें फाड़ दिया गया, कपड़े भी देते हैं तो उन्हें फाड़ दिया जाता है। उन्होंने बंदियों से की बात की एक ऑडियो रिकॉडिंग भी दी है, जिसमें बंदी ने जेल प्रशासन के कर्मचारियों पर लाख रूपये रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। जेल के बाहर भीड़ इकट्ठी होती देख मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को बाहर खड़े होने से रोका। पुलिस ने परिजनों को जेल के बाहर से खदेड़ दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)