Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Apr, 2025 12:42 PM

टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित नेहरू मार्केट में आज दुकानदारों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दुकानदारों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपनी दुकानों को बंद की और आतंकी हमले में...
टोहाना। शहर के रेलवे रोड स्थित नेहरू मार्केट में आज दुकानदारों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दुकानदारों ने इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए अपनी दुकानों को बंद की और आतंकी हमले में मरने वाले लोगों श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान दुकानदारों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बदला लेने की मांग की। यह धरना प्रधान सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान टोहाना रतन डॉक्टर शिव सचदेवा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा जो कायराना हरकत करते हुए टूरिस्ट लोगों की हत्या की है, वह बहुत निंदनीय है। भारत सरकार को इसका सख्ती से जवाब देते हुए बदला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर आगे हैं, जबकि गृहमंत्री जम्मू कश्मीर में गए हुए हैं। इससे यह लगता है कि कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी घटिया हरकत से बाज नहीं आ रहा है। इसलिए उसे उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)