Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Apr, 2025 02:36 PM

रॉबर्ड वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाने से भड़की कांग्रेस पर परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस सभी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को बंद कराना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि किसी मामले की जांच न हो और सभी एजेंसियों को बंद कर दिया जाए।
गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): रॉबर्ड वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाने से भड़की कांग्रेस पर परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस सभी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को बंद कराना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि किसी मामले की जांच न हो और सभी एजेंसियों को बंद कर दिया जाए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अनिल विज आज जन सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के एपीआरओ विनोद के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए गुड़गांव आए थे। इससे पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का कार्य होता है कि वह मामले की जांच करे और उसकी रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश कर दे। सजा पर फैसला अदालत करती है। कांग्रेस केवल तथ्यों को छिपाना चाहती है। कोर्ट में केस जाने के बाद रॉबर्ट वाड्रा को भी अपने बचाव के लिए पूरा समय दिया जाएगा।
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीति करना चाहती है। राजनीति करने की बजाय कांग्रेस को जांच में सहयोग करना चाहिए। आपको बता दें कि मानेसर में हुए जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बात से गुस्साए कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय पर तोड़फोड़ की थी।