सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम लोग काफी परेशान , महिलाओं ने सरकार से की ये मांग

Edited By Isha, Updated: 08 Apr, 2025 03:41 PM

common people are very upset due to the increase in cylinder prices

सरकार ने बजट आने बाद अब लोगो पर एक बोझ और बढ़ा दिया है। सरकारी क्षेत्र की तेल वितरण कम्पनियों ने रसोई गैस (LPG) के मूल्यों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है।

अंबाला (अमन कपूर): सरकार ने बजट आने बाद अब लोगो पर एक बोझ और बढ़ा दिया है। सरकारी क्षेत्र की तेल वितरण कम्पनियों ने रसोई गैस (LPG) के मूल्यों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है।  ये बढ़ोतरी उज्जवला व सामान्य दोनों श्रेणी में की है ।सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम लोग काफी परेशान हो गए है खासकर अब महिलाओं के किचन पर अब 50 रूपये माह का बोझ बढ़ गया है ।  महिलाओं का कहना है कि एक तो वे पहले है सिलेंडर बड़ी मुश्किल से लाते थे उस पर सरकार ने इसके रेट बढ़ा दिए अब हम गरीब लोग कैसे गुजारा करेंगे । उनका कहना है कि सरकरा को सिलेंडर का रेट कम करना चाहिए।

 उन्होंने कहा वे दिहाड़ी मजदूरी वाले लोग है इसलिए उन्हें काफी फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार को रेट कम करना चाहिए लेकिन उन्होंने रेट बढ़ा दिए है । उनका कहना है कि सरकार अगर हर चीज का रेट बढाती रहेगी तो आम लोग कैसे गुजारा करेंगे। वहीं रेट बढ़ने से हर वर्ग के लोग परेशान है उनका कहना है कि सरकार से क्या मांग करें सरकार आम लोगो की नहीं सुनती ये रेट बढ़ने से सभी को फर्क पड़ेगा ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!