Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Mar, 2025 04:58 PM

हांसी में बीजेपी विधायक के विनोद भयाना ने कहा कि हांसी और उसके आसपास कटने वाली कॉलोनियां लाइसेंस लेकर काटी जाती हैं। सभी प्रकार की टर्म एंड कंडीशन को पूरी करने के बाद ही कोई भी कॉलोनी काट सकता है।
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में बीजेपी विधायक के विनोद भयाना ने कहा कि हांसी और उसके आसपास कटने वाली कॉलोनियां लाइसेंस लेकर काटी जाती हैं। सभी प्रकार की टर्म एंड कंडीशन को पूरी करने के बाद ही कोई भी कॉलोनी काट सकता है। विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं है और विपक्ष के न जाने क्यों पेट में दर्द होता है। विधायक ने कहा कि विपक्ष न जाने क्यों उनके परिवार पर अवैध कालोनियां काटे जाने का आरोप लगाते हैं। जबकि हमारे बच्चे लाइसेंस लेकर ही कालोनियां काटते हैं।
विधायक विनोद भयाना शनिवार को बजट पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ हांसी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक सैनी और तनुज खुराना, नेहा धवन सहित और भी भाजपा के कई नेता मौजूद थे।
जल्द मिल सकती है खुशखबरी- विनोद भयाना
हांसी को पूर्ण जिला बनाए जाने की मांग पर विधायक ने कहा कि पहले हांसी पुलिस जिला बना और अब भाजपा संगठन ने हांसी में जिला अध्यक्ष बनाकर भेजा है। जल्दी ही हांसी के लोगों को खुशखबरी मिल सकती है की हांसी को पूर्ण जिला बनाया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हांसी में घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद हांसी में DC द्वारा कार्य करना शुरु हो जाएगा।
विधायक भयाना ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान किसानों और महिलाओं के लिए बजट में की गई घोषणाओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी "सबका साथ - सबका विकास" के एजेंडे पर कार्य कर रही है। जिस प्रकार मुझे विधायक होने के नाते बजट में जो राशि दी जाएगी, वह सामान रूप से कांग्रेस के विधायक को भी समान विकास कार्य करवाने के लिए प्रदान की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)