Karnal Accident: करनाल में पंजाब रोडवेज बस और हाइड्रा क्रेन के बीच भीषण टक्कर, कई लोग घायल

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Apr, 2025 09:02 AM

collision between punjab roadways bus and hydra crane in karnal

करनाल के मधुबन से बसताड़ा के बीच बन रही रिंग रोड के पास मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पंजाब रोडवेज की लुधियाना डिपो की एक बस निर्माणाधीन रास्ते के पास खड़ी हाइड्रा क्रेन मशीन से टकरा गई।

करनाल : करनाल के मधुबन से बसताड़ा के बीच बन रही रिंग रोड के पास मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पंजाब रोडवेज की लुधियाना डिपो की एक बस निर्माणाधीन रास्ते के पास खड़ी हाइड्रा क्रेन मशीन से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में 10 से 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनको करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार बस में करीब दो दर्जन से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं, उसकी टांग की हड्डी टूट गई है। हाइड्रा मशीन सड़क पर डाइवर्जन बोर्ड के नजदीक खड़ी थी। बस के अंदर फंसे ड्राइवर को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। बस में सवार करीब 10 से 12 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से अधिकतर को मामूली चोटें हैं, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। 

PunjabKesari

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी गौरव पुनिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुटेल पुल के ऊपर दिल्ली से पंजाब की तरफ जा रही  पंजाब रोडवेज की टक्कर हो गई। तुरंत यहां घटना स्थल पर पहुंचे। हादसे में कई लोगों को काफी चोटें आई थी। बस चालक भी बस में फंसा हुआ था। लोगों की मदद से बस में फंसे हुए ड्राइवर को बस से बाहर निकाला तथा सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। उन्होंने बताया पंजाब रोडवेज बस का क्रेन के साथ एक्सीडेंट हुआ था, क्रेन चालक फरार हो चुका है। 

घटनास्थल पर चश्मदीद देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरे किसी जानकार का फोन आया कि आपके गांव के पास बस का एक्सीडेंट हो गया है। उसमें मेरा भाई भी सवार है। मैं तुरंत मौके पर पहुंचा तो यहां बहुत भयंकर हादसा हुआ हुआ था। ड्राइवर बस के अंदर फंसा हुआ था। ड्राइवर को आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!