सीएम ने किसानों के खाते में भावांतर की राशि की ट्रांसफर, इस दिन से निकाल सकेंगे पैसे

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Jun, 2023 02:19 PM

cm transferred the amount of bhavantar to the farmers account

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम ने बताया भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि सोमवार तक उनके खाते में पहुंच जाएगी। इस मौके पर सीएम ने एक बटन दबाकर किसानों के खातों में 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये...

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरनी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम ने बताया भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि सोमवार तक उनके खाते में पहुंच जाएगी। इस मौके पर सीएम ने एक बटन दबाकर किसानों के खातों में 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये ट्रांसफर किया।

वहीं सूरजमुखी की फसल को लेकर सीएम ने कहा कि हम बाजार भाव पर नजरें बनाए हुए हैं। भवांतर भरपाई योजना के तहत सूरजमुखी की फसल का रेट रिवाइज भी किया जा सकता है। वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार को भावांतर भरपाई योजना का पैसा किसानों के खाते में होगा। इस मौके पर सीएम ने एक बटन दबाकर किसानों के खातों में 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किया। सीएम ने बताया कि 8528 किसानों को भवांतर योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने सूरजमुखी की फसल एमएसपी न खरीदे जाने का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों से स्मगलिंग करके सूरजमुखी की फसल हरियाणा में लाई जाती है। इसलिए सूरजमुखी एमसपी पर नहीं खरीदी जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!