Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Mar, 2025 09:16 PM

प्रदेश सरकार ने पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट 3 विकल्प दिए हैं। मंगलवार को सीएम सैनी की अगुवाई हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेते हुए कहा है कि विनेश फोगाट को 4 करोड़ कैश, सरकारी नौकरी या प्लॉट का ऑफर दिया है।
चंडीगढ : प्रदेश सरकार ने पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट 3 चॉइस दी हैं। मंगलवार को सीएम सैनी की अगुवाई हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेते हुए कहा है कि विनेश फोगाट को 4 करोड़ कैश, सरकारी नौकरी या प्लॉट का ऑफर दिया है। पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने का बाद सैनी सरकार ने सम्मान की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री सैनी कहा कि हमने विनेश को सम्मान देने की घोषणा की थी। वह देश का गौरव हैं। सिल्वर मेडल के तहत 3 प्रकार के लाभ मिलते हैं। जिनमें 4 करोड़ कैश, सरकारी नौकरी या सरकारी प्लॉट शामिल हैं। नकद के राशि के अलावा हरियाणा सरकार में A ग्रुप की नौकरी और सरकारी प्लॉट का ऑफर दिया है। अब चॉइस विनेश फोगाट की है कि वे क्या लेना चाहती हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)