Edited By Saurabh Pal, Updated: 23 Jul, 2023 10:09 PM

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवा रही है, ताकि युवा अपना कार्य शुरू कर सकें और स्वाभिमान के साथ जिएं उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है और एक बार फिर से बनेगी सरकार।
करनाल (चंद्रशेखर धरनी): सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवा रही है। ताकि युवा अपना कार्य शुरू कर सकें और स्वाभिमान के साथ जिएं। उन्होंने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया है और एक बार फिर से बनेगी सरकार।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल प्रवास के दौरान वार्ड नम्बर 18 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित जन संवाद में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता से सीधी बातचीत की ओर से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बेहतरीन शिक्षा के लिए गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार वहन करेगी। अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवाई जा रही है। हमारी सरकार मुफ्त की घोषणाओं में विश्वास नहीं रखती, बल्कि रोजगार के अवसर प्रदान करके स्वाभिमान से जीने का अधिकार देती है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लाखों युवाओं को कौशल के माध्यम से रोजगार दिया गया। इसके अलावा हजारों की संख्या में युवाओं को स्थायी नौकरियां दी गई हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान वार्ड नम्बर 18 की कॉलोनी गुरू नानकपुरा निवासियों के लिए सीवरेज का उचित प्रबंध करने के उद्देश्य से 8 एमएलडी की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट यानि एसटीपी बनाने की स्वीकृति प्रदान करके एक बहुत बड़ी सौगात दी। इस कार्य पर अनुमानित 18 करोड़ रुपये खर्च होगा। इस एसटीपी के बनने से गुरू नानकपुरावासियों की सीवरेज की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)