Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 23 Jul, 2023 05:57 PM

हादसा कैसे भी हो सकता है और उसमें किसी की भी जान जा सकती है। इस बार आई बारिश और बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया है, जिसमें कई लोगों की हरियाणा में जान गई है। करीब 35 लोग जिन्होंने अपनी जान गंवा दी। वहीं सीएम मनोहर लाल आज जनसंवाद कार्यक्रम में करनाल पहुंचे।
करनाल: हादसा कैसे भी हो सकता है और उसमें किसी की भी जान जा सकती है। इस बार आई बारिश और बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया है, जिसमें 35 लोगों की हरियाणा में अपनी जान गंवा दी। वहीं सीएम मनोहर लाल आज जनसंवाद कार्यक्रम में करनाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 6 मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के रूप में 4-4 लाख रुपए के चेक दिया है।
बता दें कि हरियाणा में भारी बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं करनाल में किसी की बिजली गिरने से मौत गई तो कहीं खेत में काम करते समय लोगों को जीवन समाप्त हो गया। जलमग्न से छत दलदल होकर गिर गया, जिसमें दंपती की मौत हो गई। वहीं एक 85 साल की महिला भी बाढ़ के सैलाब में खेत में डूबने से अपनी जान गंवा बैठी। इस तरह से जिले में कुल 6 लोगों की मौत हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)