Haryana Top10: मुख्यमंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, हरियाणा में अब इन लड़कियों को मुफ्त...पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 26 Nov, 2023 10:04 PM

cm made a big announcement regarding college education of girls

पानीपत के कस्बा समालखा की अनाज मंडी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणाओं के झड़ी लगा दी। इस रैली में मुख्यमंत्री खट्टर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे...

डेस्क: पानीपत के कस्बा समालखा की अनाज मंडी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणाओं के झड़ी लगा दी। इस रैली में मुख्यमंत्री खट्टर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे, मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लड़कियों की कॉलेज शिक्षा के लिए बड़ी घोषणा की है। पानीपत में समालखा में जन आशीर्वाद रैली में मंच संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने हरियाणा में 1.80 लाख तक की वार्षिक आय तक के परिवार की लड़कियों की कॉलेज की शिक्षा फ्री करने की घोषणा की है

हिंदुस्तान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रही आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को माण्डोठी के दादा सीता राम मंदिर में जनसभा की। इस दौरान इनेलो के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन दलाल इनेलो छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर हरियाणा में सरकार बनाने का संकल्प लिया।

Farmer Protest: किसानों का चंडीगढ़ कूच, 3 दिन डालेंगे डेरा...इन मांगों को पूरा कराने के लिए लगाएंगे जोर

किसान संगठन आज पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में कूच की तैयारी में है। किसानों की तरफ से यहां 26 से 28 नंवबर तक प्रदर्शन करने का प्लान बनाया गया है। बताया जा रहा है कि किसान आज से तीन दिन का प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान दिल्ली के सिंधु-टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं। मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में जमा होने के बाद किसान चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि जहां पुलिस उन्हें रोकेगी, वे वहीं पर धरना लगा देंगे।​​​​​​​

पानीपत पहुंचे CM खट्टर, जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का किया दावा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत जिले के गांव थिराना स्थित ज्ञानसरोवर ब्रह्माकुमारी पहुंचे। सीएम खट्टर ने मंच से ज्ञानसरोवर ब्रह्मकुमारी के योगदान के बारे में बात की और संबोधन के बाद नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक बस को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की। सीएम मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा में ज्ञान सरोवर ब्रह्माकुमारी के इस नशे के खिलाफ अभियान की खूब सराहना की। ​​​​​​​

कैथल में HTET परीक्षा में शामिल होंगे साढ़े 9 हजार अभ्यर्थी, 16 परीक्षा केंद्रों पर होगा एग्जाम

 जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा द्वारा 2 व 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटैट की लिखित परीक्षा को लेकर सभी प्रकार इंतजाम करना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रो पर सभी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हों। परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सहन नहीं की जाएगी। सभी उड़नदस्ता अधिकारी/ड्यूटी मैजिस्ट्रेट समय पर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे।

हाईकोर्ट में उजागर हुई बीजेपी-जेजेपी की सच्चाई; स्कूलों में बिजली, पानी व टॉयलेट तक नहींः भूपेंद्र हुड्डा​​​​​​​

नए स्कूल बनाना तो दूर बीजेपी-जेजेपी सरकार पहले से स्थापित स्कूलों में बिजली, पानी, यहां तक कि लड़कियों को टॉयलेट तक मुहैया नहीं करवा रही है। गठबंधन सरकार की शर्मसार करने वाली यह सच्चाई हाई कोर्ट में उजागर हुई है। 

जमीन बेंच कर डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे युवक को किया गया डिपोर्ट, 40 दिन की प्रताड़ना के बाद घर पहुंचे मनदीप की कहानी...

पंजाब के बाद अब हरियाणा के युवा भी बड़ी संख्या में विदेश का रुख कर रहे हैं। जींद जिले  का दुड़ाना ऐसा गांव है, जहां के युवक जवान होते ही डॉलर कमाने की चाहत में विदेश चले जाते हैं। इस गांव की 2000 वोटों की आबादी है और गांव के लगभग 350 युवक-युवती विदेशों में रह रहे हैं। ​​​​​​​

पनौती वाले बयान पर हुड्डा ने दी राहुल को नसीहत, कहा- मर्यादित भाषा का करना चाहिए इस्तेमाल

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की हार पर विपक्षी दल पीएम मोदी आड़े हाथों ले रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बोल दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी द्वारा पनौती कहने पर बवाल मच गया है, जहां भाजपा नेताओं को बैठे-बैठे मुद्दा मिल गया है ​​​​​​​

विश्व कप में हार पर छिड़ी नेताओं में जुबानी जंग, PM मोदी पर हार का ठीकरा फोड़ने वालों को विज ने दिया करारा जवाब

पूरे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबला हार गई। जिसको लेकर अभी तक क्रिकेट प्रशंसक अभी सदमें उबर नहीं पाए हैं। वहीं दूसरी तरह राजनीतिक मैदान पर इस विश्वकप हार पर अलग जंग छिड़ी है। जिस दिन से भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप हारी है उस दिन से विपक्षी पार्टियां एक ही मुद्दा भुना रही हैं कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार कारण प्रधानमंत्री मोदी हैं।​​​​​​​

सांप की फुंकार को बिल्ली की अवाज समझता रहा शख्स, आंख खुली तो बिस्तर में साथ सोया हुआ था कोबरा

जिले के गांव भट्टू कला में कोबरा सांप एक घर में बिस्तर में जाकर आराम फरमाने लग गया। घरवाले रात को बिस्तर पर जाकर लेट गए तो उन्हें फुंकारने की आवाज आई। उन्हें लगा कि शायद कोई बिल्ली है

यात्रा पर निकली सरकार, विकसित भारत का संदेश लेकर 60 दिनों तक प्रदेश में करेगी भ्रमण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कुरुक्षेत्र सांसद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद पूरे हरियाणा में किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी।​​​​​​​

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!