सीएम फ्लाइंग टीम ने सरकारी अस्पताल में की छापेमारी, डॉक्टरों समेत कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 02 May, 2023 03:48 PM

cm flying team raids government hospital many employees

सीएम फ्लाइंग टीम ने सरकारी अस्पताल में की छापेमारी। वहीं टीम के अस्पताल में पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): सीएम फ्लाइंग टीम ने सरकारी अस्पताल में की छापेमारी। वहीं टीम के अस्पताल में पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर अपने कब्जे में लिया और रिकॉर्ड खंगालते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करनी शुरू की तो काफी संख्या में डॉक्टर समेत कई कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले।  

बता दें कि नागरिक अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक है, लेकिन अक्सर मरीजों की शिकायत रहती है कि संबंधित डॉक्टर और कर्मचारी अपनी सीट से नदारद रहते हैं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज सुबह सवेरे नागरिक अस्पताल में यह छापेमारी कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश कुमार चेची ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले डॉक्टर व कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय को भेजी जाएगी, ताकि उस पर एक्शन लिया जा सके। वहीं अस्पताल में मरीजों की दूसरी तरह की शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि उस पर भी ध्यान दिया जाएगा,जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हो सके। 

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!