Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Mar, 2025 02:23 PM

गुड़गांव के सेक्टर-65 थाना एरिया में बिना अनुमति लिए अवैध रूप से फ्लेवर हुक्का पिलाए जाने का काम चल रहा था। इसकी भनक जब सीएम फ्लाइंग को लगी तो पुलिस ने रेड कर एक युवक को काबू कर लिया। पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के सेक्टर-65 थाना एरिया में बिना अनुमति लिए अवैध रूप से फ्लेवर हुक्का पिलाए जाने का काम चल रहा था। इसकी भनक जब सीएम फ्लाइंग को लगी तो पुलिस ने रेड कर एक युवक को काबू कर लिया। पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 7 मार्च को सीएम फ्लाइंग ने सूचना के आधार पर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित क्यूब ब्योब लाेंगे अहाते पर रेड की। जब टीम यहां पहुंची तो अलग-अलग 4 टेबल पर चार प्रतिबंधित हुक्के लोग पीते हुए मिले। मौके पर मौजूद मैनेजर हरेंद्र को काबू कर पूछताछ की गई तो पाया कि इस अहाते का मालिक दिल्ली निवासी संजीव अरोड़ा है। पूछताछ में सामने आया कि इस बाबत आरोपियों द्वारा कोई परमिशन नहीं ली गई। इस पर पुलिस व सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से 4 फ्लेवर हुक्के, 5 टीन के डिब्बे और 8 प्लास्टिक के डिब्बे कुल 13 डिब्बे फ्लेवर तंबाकू के डिब्बे बरामद किए। इस पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर धर्मबीर की तहरीर पर सेक्टर-65 थाना पुलिस ने धारा 21(1) सिगरेट एंड तंबाकू एक्ट व 223 बी , 271, 272 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज कर लिया है।