Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Nov, 2024 06:20 PM
समस्त डोम समाज के प्रतिनिधियों ने संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री सैनी ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर खाना भी खाया।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : समस्त डोम समाज के प्रतिनिधियों ने संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री सैनी ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर खाना भी खाया। वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को दूसरों पर ऊँगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। विपक्षी पार्टियों ने गरीबों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने ग़लत प्रचार किया कि संविधान ख़तरे में हैं, जबकि ख़तरे में संविधान नहीं विपक्ष था। हरियाणा सरकार मज़बूती के साथ प्रदेश के हर ग़रीब व्यक्ति के साथ खड़ी है। उन्होने आगे कहा कि जहाँ समस्त डोम समाज एक जगह निश्चित कर कर देगा, वहाँ समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। संत महापुरुषों के विचार प्रचार-प्रसार योजना के तहत समस्त डोम समाज का भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)