CIA टीम ने दो नशा तस्करों को किया काबू, 435 ग्राम चरस बरामद

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 15 May, 2023 02:50 PM

cia team arrested two drug smugglers recovered 435 grams of charas

सीआईए सफीदों की टीम नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में टीम ने...

जींद (अमनदीप पिलानिया) : सीआईए सफीदों की टीम नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में टीम ने एक और कार्रवाई करते हुए जुलाना से गोहाना रोड पर गाँव लजवाना के नजदीक एक मोटरसाइकिल पर 2 नशा तस्करों को कुल 435 ग्राम चरस सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज ,राहुल वासी टिटोली जिला रोहतक के रूप में हुई है।  सीआईए सफीदों की टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव लजवाना कलां पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को खूफिया सूचना मिली कि आरोपी मनोज, राहुल जो नशा तस्करी का धंधा करते हैं, वे इस समय अफीम बेचने के इरादे से गोहाना से जुलाना की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी संजीव कुमार को बुलाकर उनकी हाजिरी में उपरोक्त आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी मनोज की जेब से 435 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर सीआईए टीम सफीदों द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 20/61/85 NDPS एक्ट थाना जुलाना में दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)           

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!