Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 Apr, 2023 01:22 PM

बीते दिनों एक चिट्टा सप्लायर को सीआईए-1 ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सप्लायर की निशानदेही पर सीआईए-1 ने एक नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
कुरुक्षेत्र : बीते दिनों एक चिट्टा सप्लायर को सीआईए-1 ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सप्लायर की निशानदेही पर सीआईए-1 ने एक नाइजीरियन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 3 माह पहले 2 हजार रुपये में नरेला की पुनर्वास कॉलोनी में रहने वाले सूरज को चिट्टा सप्लाई किया था। पुलिस ने आरोपी अरसेन हाल निवासी निहाल विहार और सूरज को को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों को जिले भेज दिया है। आरोपी अरसेन काम की तलाश में दिल्ली आया था, मगर काम न मिलने पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने लगा।
आरोपी के पास मिला 35 ग्राम चिट्टा
सीआईए-1 के प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को सीआईए-1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतपाल निवासी अंबाला को सेक्टर-2/3 कुरुक्षेत्र के पास नाकाबंदी करके पकड़ा था। मौके पर तलाशी में उसके कब्जे से 35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में आरोपी सतपाल ने कबूल किया था कि यह चिट्टा उसे सूरज ने सप्लाई किया था। 18 अप्रैल को उनकी टीम ने सूरज को काबू करके एक दिन के रिमांड पर ले लिया। आरोपी के कब्जे से 3 हजार रुपये और सिम सहित एक मोबाइल बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपी अरसेन और सूरज को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया।
नौकरी की तलाश में आया था आरोपी दिल्ली
सीआईए-एक के प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि अरसेन काम की तलाश में दिल्ली आया था, मगर आरोपी को कोई काम नहीं मिला। इसी दौरान एक अन्य नाइजीरियन ने सूरज को चिट्टा सप्लाई करने के लिए दो हजार रुपये दिए थे। पुलिस उस नाइजीरियन की भी तलाश कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)