कांग्रेस छोड़ने के सवाल चिरंजीव राव की दो टूक, कहा- न हम कांग्रेस छोड़ सकते हैं न हमें कांग्रेस

Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Jun, 2024 04:41 PM

chiranjeev rao said captain ajay yadav will not leave congress

कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने अपने निवास मॉडल टाउन स्थित निवास पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर पलटवार किया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव में कैप्टन अजय सिंह यादव की टिकट...

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने अपने निवास मॉडल टाउन स्थित निवास पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर पलटवार किया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव में कैप्टन अजय सिंह यादव की टिकट कटवाकर राज बब्बर को दिला दी थी, अब चर्चा है कि इस बार विधानसभा में वह आपकी भी टिकट कटवा सकते हैं? इस पर विधायक ने कहा कि मैं किसी की टिकट कटवा सकता हूं, मेरी कोई नहीं कटवा सकता। उन्होंने अपने पिता कैप्टन अजय सिंह यादव की नाराजगी पर कहा कि नाराजगी होती रहती हैं और घर में दर्द बयां किया जाता है। 

हमारा परिवार कांग्रेस का सच्चा सिपाही है। कैप्टन अजय सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर कहा कहा हम कांग्रेस के और कांग्रेस हमारी है, तो छोड़ने का तो सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि ना हम कांग्रेस को छोड़ सकते हैं और ना कांग्रेस हमें छोड़ सकती है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के उस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भाजपा पार्टी से मिली भगत है। इस राव ने कहा कि कहा कि खुद की पार्टी वेंटिलेटर पर है। वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। अभय चौटाला पहले अपनी पार्टी संभाले फिर बात करें।

उन्होंने कहा कि 3 महीने बाद कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में आएगी। चिरंजीव राव ने पेयजल, भाड़ावास फाटक स्थित आरओबी, धारूहेड़ा में भिवाड़ी से आने वाले गंदे पानी की समस्या, शहर में जल भराव, शहर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी कर हुए जमकर एक के बाद एक प्रहार किए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!