Edited By Saurabh Pal, Updated: 05 Aug, 2024 04:46 PM
फरीदाबाद के डबुआ-पाली रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक ढाई वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज शहर के सिविल अस्पताल में...
फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद के डबुआ-पाली रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक ढाई वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज शहर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के बाद मृतक बच्चे अभी के परिजन फरीदाबाद स्थित सिविल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर घंटों इंतजार करते रहे। साथ ही अपनी 9 वर्षीय बच्ची काजल के इलाज के लिए तत्पर दिखे। बता दें कि सोमवार सुबह फरीदाबाद के डबुआ-पाली रोड पर शक्ति धर्मकांटा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहा था, जिसकी चपेट में सड़क पर खेल रहे भाई-बहन आ गए। हादसे में ढाई वर्षीय अभी नाम के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी नौ साल की बहन काजल गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज इमरजेंसी वॉर्ड में चल रहा है।
बच्चे को खोने के बाद कुछ बोलने की स्थिति में नहीं माता-पिता
हालांकि बच्चे को खोने के बाद उसके माता-पिता कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उनके पड़ोसियों ने बताया कि एक ट्रैक्टर ने दोनों बच्चों को टक्कर मारी थी, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)