Edited By Saurabh Pal, Updated: 31 Oct, 2024 11:52 AM
हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने द्रोणाचार्य स्टेडियम में पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन ने शुभांरभ किया।
कुरुक्षेत्र (विनोद कुमार) : हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने द्रोणाचार्य स्टेडियम में पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी मैराथन ने शुभांरभ किया। पूरे देश में आयोजित की जा रही है रन फॉर यूनिटी मैराथन में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं और खिलाड़ियों के साथ साथ जवानों को मैराथन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने द्रोणाचार्य स्टेडियम में सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया और उसके बाद उन्हें राष्ट्र की एकता और अखंडता को लेकर शपथ दिलाई ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरे देश में मनाने के लिए रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया है। रन फॉर यूनिटी मैराथन देश भर में एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर आज पूरे हरियाणा में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश को अखंड बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी।
इन जिलों में भी दिखाई हरी झंडी
वहीं उनके मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों ने अलग-अलग जिलों में आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सोनीपत में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, यमुनानगर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, सिरसा में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, जींद में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा, पलवल में खेल मंत्री गौरव गौतम और नूंह में राज्य मंत्री राजेश नागर ने यूनिटी मैराथन को हरी झंडी दिखाई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)