Edited By Manisha rana, Updated: 11 Aug, 2025 09:24 AM

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को रिमाइंडर भेजकर 7 अगस्त की प्रैस कांफ्रैंस में लगाए गए आरोपों पर नामवार विवरण और नियम 20(3)(74) पंजीकरण नियमावली 1960 के तहत दस्तखतशुदा घोषणा पत्र 10 दिनों में जमा करने को कहा है ताकि आवश्यक...
चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को रिमाइंडर भेजकर 7 अगस्त की प्रैस कांफ्रैंस में लगाए गए आरोपों पर नामवार विवरण और नियम 20(3)(74) पंजीकरण नियमावली 1960 के तहत दस्तखतशुदा घोषणा पत्र 10 दिनों में जमा करने को कहा है ताकि आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 9 अगस्त को भी उनको नोटिस भेजा था और अब रिमाइंडर भेजा है।
राहुल गांधी ने 7 अगस्त को दिल्ली में प्रैस कांफ्रैंस कर चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने मतदाता सूची में अयोग्यों की 'एंट्री' और योग्य मतदाताओं की 'डिलीट' होने की बात कही और उदाहरण के तौर पर कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से अधिक फर्जी डुप्लीकेट वोटों का दावा किया। उन्होंने हरियाणा की भी कुछ सीटों पर कम अंतर से हारने का आरोप लगाया था और यह इशारा वोटों की चोरी की तरफ ही था। हरियाणा में 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 8 सीटों पर मात्र 22,789 वोटों से चुनाव हारी थी।
बता दें कि हरियाणा में 9 विधानसभा की सीटों राई, खरखौदा, दादरी, उचाना, डबवाली, असंध, अटेली, होडल, महेंद्रगढ़ में कांग्रेस 23,441 मतों के अंतर से चुनाव हारी थी। हालांकि इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस के नेता चुनाव में हेराफेरी का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पूरे देश-प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। चुनाव आयोग ने पलटवार में कहा कि या तो शपथ पत्र देकर नामों की सूची दें या आरोप वापस लें। महाराष्ट्र, कर्नाटक के सी.ई.ओ. ने भी यही चुनौती दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)