आग की भेंट चढ़ी केमिकल फैक्टरी, लाखों की मशीनरी व तैयार माल स्वाहा

Edited By Shivam, Updated: 06 Sep, 2019 09:57 PM

chemical factory engulfed in fire machinery and finished goods worth lakhs

बहादुरगढ़ में एक केमिकल फैक्टरी आग की भेंट चढ़ गई।  इस घटना में लाखों रुपयेकी मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बहादुरगढ़ के साथ-साथ दिल्ली, झज्जर और...

झज्जर(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में एक केमिकल फैक्टरी आग की भेंट चढ़ गई।  इस घटना में लाखों रुपयेकी मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बहादुरगढ़ के साथ-साथ दिल्ली, झज्जर और रोहतक से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। 

PunjabKesari, haryana
मामला बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी के सेक्टर 16 का है। यहां फैक्टरी नंबर 44 में चल रही अनेड़ा इंडस्ट्रीज में शाम के समय अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फैक्टरी के अंदर केमिकल के ड्रम होने के कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल केमिकल से भरे ड्रम भी आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भयानक थी कि फैक्टरी के अंदर रखी सभी मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया। साथ ही आग लगने की वजह से फैक्टरी के भवन को भी भारी नुकसान हुआ।

PunjabKesari, haryana
रविंद्र फायर ऑफिसर ने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारी आग को बुझाने में लगे हुए हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!