Charkhi Dadri: NHM डिप्टी डायरेक्टर ने मातृ शिशु अस्पताल का किया निरीक्षण, वार्ड शिफ्ट करने के दिए निर्देश

Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Feb, 2025 05:21 PM

charkhi dadri nhm deputy director inspected mother and child hospital

एनएचएम डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विरेंद्र सिंह ने स्थानीय मातृ शिशु अस्पताल का बारिकी से निरीक्षण किया और अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंथन किया।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): मंगलवार को एनएचएम डिप्टी डायरेक्टर डा. विरेंद्र सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय मातृ शिशु अस्पताल का बारिकी से निरीक्षण किया और अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मंथन किया। जिसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल से निक्कू वार्ड व लेबर वार्ड को मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए और इसके लिए जगह भी चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि इससे जच्चा-बच्चा सुविधाएं एक ही जगह मिल पाएंगी और गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग अस्पतालों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बता दे कि डिप्टी डायरेक्टर डा. विरेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर को चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यकारी सीएमओ डा. राजवेंद्र सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से सीएमओ कार्यालय में मिलकर विचार-विमर्श किया। उसके बाद वे चरखी दादरी के झाड़ सिंह चौक स्थित मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न वार्डों, लैब, पट्‌टी कक्ष, स्टाफ रुम आदि का करीब डेढ घंटे बारिकी से निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। निक्कू वार्ड, लेबर रूम आदि को शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए जगह भी चिन्हित की गई है कि कहा पर गर्भवती महिलाओं को लेटाया जाएगा, कहा पर डिलीवरी करवाई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान डा. विरेंद्र सिंह पट्‌टी कक्ष भी पहुंचे जहां एक ही बॉक्स के अंदर गॉज, पट्‌टी,कैंची व बिटाडीन मिलने पर वे संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने इसको लेकर उसी समय स्टाफ नर्स और एमओ को मौके पर बुलाया और इसे सही नहीं बताते हुए ध्यान रखने की सलाह दी।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी डायरेक्टर ने दादरी में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की बात कबूली। उन्होंने डॉक्टरों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि दादरी दूर दराज का क्षेत्र माना जाता है और यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी रही है। उसी को दुरूस्त करने के लिए वे पहुंचे है और जल्द अल्ट्रासाऊड शुरू करने को लेकर सीएमओ से बात की है। यहां रेडिलॉजिस्ट से भी बात की है जिन्होंने कहा कि तो उन्होंने कहा कि मशीन उपलब्ध करवाई जाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!