Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 May, 2025 03:16 PM

नई अनाज मंडी में शुक्रवार को व्यापार मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। नई अनाजमंडी में मीटिंग के बाद नई कार्यकारिणी के साथ मंडी प्रधान मोहन मकड़ानिया ने पूर्व प्रधान पर कई आरोप लगाए।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): नई अनाज मंडी में शुक्रवार को व्यापार मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। प्रधान मोहनलाल मकड़ानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो दिन पहले पुरानी कार्यकारिणी के बैठक कर नई कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारियों के सम्मान को ठेस पर पहुंचाने पर चर्चा की और पूर्व प्रधान से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई।
नई अनाजमंडी में मीटिंग के बाद नई कार्यकारिणी के साथ मंडी प्रधान मोहन मकड़ानिया ने प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व प्रधान पर कई आरोप लगाए। प्रधान ने कहा कि मंडी के किसान भवन में सर्वसम्मति से 90 फीसदी ने व्यापारियों ने नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बावजूद इसके पुरानी कार्यकारिणी द्वारा नई कार्यकारिणी को अवैध बताया जा रहा है। ऐसे में पूर्व प्रधान सार्वजनिक माफी मांगने और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया।
इस दौरान उपप्रधान दिनेश कुमार, सचिव सचिन गोयल, सह सचिव महाबीर बिरोहड़िया, कोषाध्यक्ष पवन, विजय, नरेश, अजीत फोगाट, पप्पू, सचिन मित्तल, मनीश गोयल, पवन शर्मा, जगामोहन, श्यामलाल आदि मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)