Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 May, 2025 08:49 PM

दादरी में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व शराब ठेकेदार पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया है। हमले में जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, उसके पिता व भाई बाल-बाल बच गए।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व शराब ठेकेदार पर देर रात बदमाशों ने फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया है। हमले में जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, उसके पिता व भाई बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने बौंद और मानेहरू जोन के शराब ठेके की बोली ना लगाने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो नामजद सहित आधा दर्जन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बौंद कलां पुलिस थाना को दी शिकायत में में रणकोली निवासी पंकज गुर्जर ने बताया कि रात के समय वह अपने भिवानी शराब ठेके से अपने पिता व भाई के साथ घर आ रहा था। उसी दौरान गांव सांकरोड़ नहर के समीप पहुंचा तो सामने से बोलेरो कैंपर ड्राइवर ने जान से मारने की नियत से उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन उसने बचाव कर लिया। बाद में गाड़ी में 6-7 युवक उतरे और उसकी गाड़ी पर फायर किए। वहीं उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर से भी उस पर हमला किया और कहा कि बौंद और मानेहरू शराब के ठेके का टेंडर मत लगाना। पंकज ने बताया कि साल 2021 में भी शराब ठेके के टेंडर को लेकर पवन बौंद ने उस पर हमला करवाया था। उसके कहने पर अब फिर कई लोगों ने उस पर हमला किया है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा युवा जिलाध्यक्ष हैं पंकज

पंकज गुर्जर चरखी दादरी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष है। इसके अलावा वे बौंद पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि है। उनकी पत्नी पूजा बौंद खंड पंचायत समिति की चेयरपर्सन है। केस दर्ज कर लिया। बौंद कलां थाना के पुलिस जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है। जिसके आधार पर दो नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)