14 करोड़ के विकास कार्य केंद्रीय मंत्री ने किए जनता को समर्पित, भूजल सुधार पर दिया जोर

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Mar, 2025 06:51 PM

centeral minister take review meeting with gurgaon officials

केंद्रीय सांख्यिकीय, कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को जिला विकास  समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने करीब 14 करोड़ की लागत के विकास कार्य आमजन को समर्पित किए।

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): केंद्रीय सांख्यिकीय, कार्यक्रम कार्यान्वयन, योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को जिला विकास  समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने करीब 14 करोड़ की लागत के विकास कार्य आमजन को समर्पित किए। जिसमें सीएसआर के तहत गुरुग्राम के सिविल अस्पताल को चिकित्सा उपकरण, वंचित वर्ग के छात्रों के लिए अध्ययन केंद्र और व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की स्थापना व फरीदपुर गांव के तालाब का उद्घाटन सहित विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा एमपीएलएडी योजना के तहत 326.69 लाख रुपए की लागत से 37 विकास कार्यों एवं एचजीवीवाई योजना के तहत 833.01 लाख रुपए की लागत से 33 विकास कार्यों का उद्घाटन कार्य शामिल है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी आपसी तालमेल के साथ जरूरी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने गुड़गांव में घटते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन को भू-जल स्तर में सुधार के उपाय करने के निर्देश दिए। राव ने कहा कि विकास की दृष्टि से गुड़गांव एक तेजी से विकसित होता हुआ जिला है, ऐसे में यहां भूजल स्तर में सुधार करने के गंभीर प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जो पानी नजफगढ़ ड्रेन में छोड़ा जाता है, उसके लिए जिला में ही उचित व्यवस्था कर, उसे भूजल स्तर को रिचार्ज करने के विकल्पों पर काम किया जाना चाहिए।

 

केंद्रीय मंत्री ने मानसून के समय जिला में होने वाले जलभराव की समस्या पर अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा हर वर्ष मानसून से पूर्व जलभराव की समस्या को लेकर आवश्यक तैयारी की जाती है लेकिन इसके बावजूद चिन्हित स्थानों पर समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा। जीएमडीए के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सभी नालों की सफाई का काम निरंतर जारी है जोकि जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। डीसी अजय कुमार ने बताया कि पूर्व में जिला में जलभराव वाले क्रिटिकल पॉइंट्स की संख्या 34 थी। जोकि अब घटकर 13 रह गई है। गांव नरसिंहपुर में जलभराव वाले पॉइंट पर समाधान की दिशा में कार्य जारी है। एक स्थान पर जमीन का लिटिगेशन का मामला है। जिसका जल्द ही सार्थक निष्कर्ष निकलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे मानसून से पूर्व स्वयं आकर तैयारियों का जायजा लेंगे। राव ने इस दौरान नजफगढ़ ड्रेन के पास किसानों की जलमग्न भूमि को लेकर भी स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। 

 

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि काफी समय से गांव कादरपुर में एक शूटिंग रेंज प्रस्तावित है। चूंकि अब यह गांव निगम में चला गया है। ऐसे में निगम व जीएमडीए के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के विकल्पों पर विचार कर इस दिशा में आगे आगे बढ़ें। उन्होंने सीएसआर फंड की समीक्षा करते हुए कहा कि गुड़गांव हरियाणा का सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। ऐसे में संबंधित अधिकारी यह प्रयास करें कि यहां सीएसआर फंड्स से जरूरी व मूलभूत सुविधाओं को और अधिक बेहतर किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग की धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विकास परियोजना में देरी से नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है जोकि किसी भी रूप में सहनीय कार्य नही है। केंद्रीय मंत्री द्वारा उक्त राजमार्ग के पूरा होने की डेडलाइन पर एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि यह कार्य इस वर्ष के अंत का शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा। 

 

केंद्रीय मंत्री ने सदर बाजार में बन रही पार्किंग की समीक्षा करते हुए कहा कि यह शहर बढ़ता हुआ शहर है। ऐसे में यहां बढ़ती हुई जनसंख्या के हिसाब से पर्याप्त पार्किंग स्पेस नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए चिन्हित स्थानों पर पार्किंग स्थलों का निर्माण करें। बैठक में नगर निगम के एक्सईन ने बताया कि सदर बाजार में मस्जिद के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग बिल्डिंग का कार्य पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निगम के अधिकारी मोर चौक के पास खाली जमीन पर नया पार्किंग स्पेस बनाने के विकल्पों पर भी विचार करे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान हरियाणा ऑर्बिट रेल तथा गुरुग्राम मेट्रो विस्तार के प्रस्तावित रूट,  बंधवाड़ी लैंडफिल साइट को क्लियर करने तथा गुरुग्राम के प्रस्तावित नए बस अड्डे को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ले उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत रिपोर्ट देते हुए बताया गया कि जिला के पटौदी ब्लॉक की पंचायत बास पदमका, सोहना ब्लॉक में गांव घामडोज तथा फर्रुखनगर में पंचायत जमालपुर में कल 87 विकास कार्य प्रस्तावित थे। जिनमें से 27 विकास कार्य पूर्ण हो गए हैं व तीन विकास कार्य अभी जारी हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सोहना ब्लॉक के गांव लोह सिंघानी में प्रस्तावित 10 विकास कार्यों में से 3 पूरे हो चुके हैं व 7 पर अभी कार्य जारी है। 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!