Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 20 Mar, 2025 08:16 PM

सुशांत लोक थाना एरिया में प्लॉट बेचने के नाम पर युवक द्वारा 1.63 करोड़ रुपए हड़पे जाने का मामला सामने आया है। युवक ने पीडि़त को झांसे में लेते हुए बताया था कि प्लॉट की एसजीपीए उसकी मां ने उसे दे रखी है।
गुड़गांव, 20 मार्च (ब्यूरो): सुशांत लोक थाना एरिया में प्लॉट बेचने के नाम पर युवक द्वारा 1.63 करोड़ रुपए हड़पे जाने का मामला सामने आया है। युवक ने पीडि़त को झांसे में लेते हुए बताया था कि प्लॉट की एसजीपीए उसकी मां ने उसे दे रखी है। जो बैंक लॉकर में रखी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सुशांत लोक-1, गुरुग्राम में रहने वाले अरुण अरोड़ा ने कहा कि वर्ष 2022 में गौरव मेहरा ने उससे संपर्क किया। गौरव ने उसे बताया कि सुशांतलोक-1 सी ब्लॉक में उसकी मां सरोज मेहरा का प्लॉट है। जिसको वह बेचना चाहता है। इस प्लॉट की स्पेशल पॉवर ऑफ अटार्नी सरोज ने गौरव के नाम की हुई है। अरुण प्लॉट लेने के लिए तैयार हो गया। शुुरुआत में उसने 30 लाख रुपए उसे दिए। अरुण ने गौरव से एसजीपीए की कॉपी देने के लिए कहा तो उससे कहा गया कि वह अभी बैंक के लॉकर में है।
जल्द ही वह इसकी कॉपी उसे दे देगा। गौरव बार-बार अरुण के पास आता रहा और उसे झांसा देता रहा। इसी बीच अप्रैल 2002 से अगस्त 2022 के दरमियान गौरव ने अरुण से कई बार में प्लॉट की एवज में कुल 1.63 करोड़ रुपए ले लिए। जब रजिस्ट्री कराने की बात की गई तो गौरव मेहरा और सरोज मेहरा हस्ताक्षर करने नहीं पहुंचे। आरोपियों ने प्लॉट बेचने का लालच देकर उससे मेहनत की कमाई ठग ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।