सफाई एजेंसी पर साढ़े 4 करोड़ का जुर्माना

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Apr, 2025 06:59 PM

4 5 crore fine imposed on cleaning agency

नगर निगम मानेसर ने आकांक्षा एंटरप्राइजेज पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। फरवरी-2023 में आकांक्षा एंटरप्राइजेज को नगर निगम मानेसर का रोड स्वीपिंग, पुश अप रोटेटिंग और ड्रेन का कांट्रैक्ट दो साल के लिए दिया गया था।

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम मानेसर ने आकांक्षा एंटरप्राइजेज पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। फरवरी-2023 में आकांक्षा एंटरप्राइजेज को नगर निगम मानेसर का रोड स्वीपिंग, पुश अप रोटेटिंग और ड्रेन का कांट्रैक्ट दो साल के लिए दिया गया था। पूरे प्रोजेक्ट की लागत 105 करोड़ रुपये थी। एजेंसी को हर महीने औसतन 4.30 करोड़ के लगभग भुगतान किया जा रहा था।

 

निगम द्वारा यह भी देखा गया है कि 2023 से दिसंबर-2024 तक की बिल अदायगी में भी एजेंसी ने पूरे- 1997 मैनपावर के अनुसार पेमेंट निगम से उठाई है। जो कि लगभग 90 करोड़ रुपये की राशि बनती है। निगम आयुक्त ने इस पर जांच के आदेश दिए हैं। आकांक्षा एंटरप्राइजेज ने अनुमानित 1997 सफाई कर्मचारियों के बजाय कम कर्मचारी लगाए थे, जिसके कारण नगर निगम मानेसर की सफाई शाखा व बिल संबंधी अधिकारियों ने लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाकर सीनियर अधिकारियों को प्रस्तावित की है।

 

जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक लगाए गए मैनपावर की डिटेल्स दर्शाती है कि किस तरह निगम में 1/4 मैनपावर पर ही आकांक्षा एंटरप्राइजेज ने प्रति माह 100 फीसदी मैनपावर की पेमेंट निगम से ली है। यह मामला पूरा संज्ञान में आने के बाद कमिश्नर ने जिन कर्मचारियों की के कार्य में कमी पायी है उनको शोकॉज नोटिस भेजकर उच्च अधिकारियों को भी लिखा कि इन लोगो पर कड़ी कार्रवाई करें।  एमएलए पटौदी ने भी कई बार निगम से कहा था कि आकांक्षा एंटरप्राइजेज पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए व एसडब्ल्यूएम पोर्टल के माध्यम से ही पेमेंट की जाए। इसे ध्यान में रखते हुए एजेंसी पर 4.50 करोड़ रुपये का चालान लगाया गया है। साथ ही निगम मुख्यालय को जांच भी सौंपी जाएगी।

 

यहां पर यह भी बताना उचित होगा कि आकांक्षा एंटरप्राइजेज इससे पहले भी अपनी कार्यशैली को लेकर ब्लैक लिस्टेड हो चुकी है। कमिश्नर रेनू सोगान ने पूरे मामले का तथ्यपूर्ण विश्लेषण करने के बाद निष्कर्ष निकाला कि सफाई कर्मचारियों की संख्या पूरी नहीं होने व सफाई व्यवस्था में अव्यवस्था के कारण यह जुर्माना उचित है। जुर्माना राशि पता चलने पर आकांक्षा एंटरप्राइज़ द्वारा निगम अधिकारियों पर दवाव भी बनाया जा रहा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!