प्रेस्टीज ग्रुप ने एनसीआर के रिहायशी बाजार में दी दस्तक, इंदिरापुरम' का शुभारंभ, ₹9,000 करोड़ जीडीवी के साथ

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 06 May, 2025 07:44 PM

prestige group enters the residential market of ncr

प्रेस्टीज ग्रुप ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर के रिहायशी बाजार में आधिकारिक रूप से प्रवेश करते हुए ‘द प्रेस्टीज सिटी इंदिरापुरम’ के पहले चरण ओकवुड और मलबेरी का शुभारंभ किया है।

गुड़गांव ब्यूरो  : प्रेस्टीज ग्रुप ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के रिहायशी बाजार में आधिकारिक रूप से प्रवेश करते हुए ‘द प्रेस्टीज सिटी – इंदिरापुरम’ के पहले चरण – ओकवुड और मलबेरी का शुभारंभ किया है। सभी आवश्यक अनुमतियाँ प्राप्त करने के बाद, प्रेस्टीज ग्रुप ने ओकवुड और मलबेरी चरणों का विपणन शुरू कर दिया है, जिनकी कुल ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (जीडीवी) ₹9,000 करोड़ से अधिक है – जिससे यह एनसीआर के रियल एस्टेट इतिहास की सबसे बड़ी शुरुआतों में से एक बन गई है। आगामी मेडफ्लावर चरण के लॉन्च के साथ, इस सम्पूर्ण आवासीय विकास की कुल जीडीवी ₹12,000 करोड़ तक पहुँच जाएगी।

 

ओकवुड और मलबेरी में कुल 19 टावर्स में फैले हुए 3,421 प्रीमियम आवास हैं, जिनमें 2 बीएचके, 3 बीएचके, 3 बीएचके + होम ऑफिस और 4 बीएचके + होम ऑफिस विकल्प उपलब्ध हैं। इन घरों का क्षेत्रफल 1,681 वर्ग फुट से लेकर 6,026 वर्ग फुट तक है। नेशनल हाईवे 24 पर स्थित इंदिरापुरम एक्सटेंशन में 62.5 एकड़ में फैला यह टाउनशिप परियोजना एक अद्वितीय जीवनशैली का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं, दो भव्य क्लबहाउस (कुल 1 लाख वर्ग फुट में फैले हुए) और 1.18 मिलियन वर्ग फुट में फैला एक एकीकृत फोरम मॉल शामिल है, जो रिटेल और मनोरंजन का उत्कृष्ट संगम प्रस्तुत करता है।

 

रणनीतिक रूप से स्थित 'द प्रेस्टीज सिटी इंदिरापुरम' एनसीआर का अगला प्रतिष्ठित पता बनने की दिशा में अग्रसर है, जो बेहतरीन कनेक्टिविटी, मजबूत सामाजिक अवसंरचना और इंदिरापुरम एक्सटेंशन कॉरिडोर के तीव्र विकास से लाभान्वित होगा। इरफ़ान रज़़ाक, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेस्टीज ग्रुप ने कहा: आज का दिन प्रेस्टीज ग्रुप के लिए एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत है। हम एनसीआर के ऊर्जावान रिहायशी बाजार में द प्रेस्टीज सिटी – इंदिरापुरम के माध्यम से अपनी शुरुआत कर गर्वित हैं। यह परियोजना प्रेस्टीज की पहचान उसके पैमाने, महत्वाकांक्षा और एकीकृत जीवनशैली का प्रतीक है।

 

यह तो केवल शुरुआत है हम एनसीआर में अपनी उपस्थिति को और व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और द प्रेस्टीज सिटी इंदिरापुरम इस गतिशील बाजार के लिए हमारी कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से पहली है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी और एनसीआर में आधुनिक जीवनशैली की परिभाषा को नया स्वरूप देगी।

 

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड भारत का अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर है, जिसकी विरासत तीन दशकों से अधिक पुरानी है। 300 से अधिक परिवर्तनकारी परियोजनाओं को रेजिडेंशियल, कमर्शियल, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और मिक्स्ड-यूज़ सेगमेंट में सफलतापूर्वक डिलीवर करने के साथ, प्रेस्टीज ग्रुप रियल एस्टेट में गुणवत्ता, पैमाने और नवाचार के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड बना हुआ है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!