Edited By Isha, Updated: 12 Nov, 2019 12:05 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा इस बार नए पैटर्न पर होगी। बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीबीएसई ने सभी विद्यालयों ......
फरीदाबाद (महावीर गोयल) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा इस बार नए पैटर्न पर होगी। बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीबीएसई ने सभी विद्यालयों को प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कराने का निर्देश दिया है। प्री-बोर्ड परीक्षा बदले हुए पैटर्न से कराई जाएंगी, ताकि परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में किसी तरह की बाधा न हो।
सीबीएसई ने 2020 सत्र से सभी विषयों के अंक पैटर्न में बदलाव किया है। प्रैक्टिकल के अलावा गणित आदि विषयों में इंटरर्नल असेसमेंट को जोड़ा हैं। जिन विषया में प्रैक्टिकल नहीं होता है, उन विषयों में इस बार से इंटरर्नल असेसमेंट लिया जायेगा। अधिकतर विषयों में 20 अंक का इंटरर्नल असेसमेंट रखा गया है। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंकों की होगी।
बोर्ड ने स्कूलों को अंक के नये पैटर्न की जानकारी स्कूलों को भेज दी गयी है।
इसी पैटर्न पर सभी स्कूलों को प्री बोर्ड लेना होगा। प्री बोर्ड से परीक्षार्थी को नये पैटर्न की जानकारी होगी। उन्हें चैप्टर वाइज प्रश्न और उसके अंक की जानकारी होगी। सीबीएसई के 12वीं परीक्षा में 70 अंक वाले विषय में 23 अंक और 80 अंक वाले विषय में 26 अंक लाना अनिवार्य होगा। इतने अंक लाने के बाद ही परीक्षार्थी पास कर पायेंगे। वहीं प्रायोगिक परीक्षा में 20 अंक में छह अंक लाना जरूरी हैं। बोर्ड द्वारा तमाम एफिलिएटेड स्कूल को 12वीं के अंक पैटर्न की सूची उपलब्ध करवा दी है। इस पैटर्न को स्कूलों को तमाम शिक्षक और विद्यार्थी को जानकारी देनी होगी।
2 शिफ्टों में होगी परीक्षा
बोर्ड ने प्री-बोर्ड की परीक्षाएं विद्यालयों को दो शिफ्टों में से किसी एक शिफ्ट में अपनी सुविधानुसार कराने का निर्देश दिया है। सुबह की शिफ्ट में सुबह साढ़े 9 से दोपहर साढ़े बजे और ईवनिंग शिफ्ट में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।
बोर्ड की तर्ज पर परीक्षार्थियों को प्री-बोर्ड में भी 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे ताकि लिखने से पहले वह सवालों को समझ सकें। साल 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बदले हुए पैटर्न से प्रश्न आएंगे। सीबीएसई ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए नए पैटर्न का सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।