Edited By Isha, Updated: 14 Nov, 2024 11:07 AM
जिले के गांव बापोड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रसायन विषय की शिक्षिका की कुर्सी पर बम फोड़ने के मामले का शिक्षा विभाग ने खुलासा कर दिया। इन छात्रों ने इंटरनेट से बम बनाना सीखा था। एक छात्र ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे बम लगाया तो दूसरे...
भिवानी: जिले के गांव बापोड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रसायन विषय की शिक्षिका की कुर्सी पर बम फोड़ने के मामले का शिक्षा विभाग ने खुलासा कर दिया। इन छात्रों ने इंटरनेट से बम बनाना सीखा था। एक छात्र ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे बम लगाया तो दूसरे ने रिमोट दबा दिया। इस मामले में विद्यालय के ही बारहवीं के विज्ञान संकाय के 13 विद्यार्थियों की संलिप्तता उजागर हुई। इसलिए उन्हें सात दिन के लिए विद्यालय से निष्कासित करने की सजा दी गई है।
इस मामले में डीईओ नरेश महता समेत कई शिक्षाधिकारी बुधवार को गांव बापोड़ा में पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों की मौजूदगी में पीड़ित शिक्षिका समेत कई विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। डीईओ नरेश ने कहा कि अगर ये छात्र अपने ज्ञान का सदुपयोग करते तो प्रोत्साहन मिलता, लेकिन दुरुपयोग पर उन्हें सजा मिली है। इस मामले में विज्ञान संकाय के 13 विद्यार्थियों की संलिप्तता उजागर हुई। इस कक्षा में 15 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। घटना के दिन दो विद्यार्थी अवकाश पर थे और कक्षा में मौजूद सभी 13 विद्यार्थी इस षड्यंत्र में शामिल थे।
डीईओ ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा और बीईओ शिवकुमार को जांच का जिम्मा सौंपा था। इस मामले में विद्यालय के ही 13 विद्यार्थियों की संलिप्तता सामने आई है। हालांकि विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बताया कि इस घटना के बाद से बच्चे भी परेशान थे और खाना भी नहीं खा रहे थे।