Edited By Isha, Updated: 15 Dec, 2024 04:40 PM
शहर के आजाद नगर क्षेत्र की गीता कॉलोनी से लगभग ढाई माह पहले घर से निकली किशोरी लापता हो गई, जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। नाबालिग का पता न चलने से परेशान माता-पिता ने शनिवार को लघु सचिवालय के समक्ष धरना शुरू कर
हिसार: शहर के आजाद नगर क्षेत्र की गीता कॉलोनी से लगभग ढाई माह पहले घर से निकली किशोरी लापता हो गई, जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। नाबालिग का पता न चलने से परेशान माता-पिता ने शनिवार को लघु सचिवालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया। किशोरी के माता-पिता ने पुलिस पर आश्वासन देकर मामले को टरकाने का आरोप भी लगाया। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
धरने पर बैठे किशोरी के पिता सुनील कुमार ने बताया कि उनकी बेटी हर्षिता नौवीं में पढ़ती है और एक साल से घर पर थी। 29 सितंबर की सुबह वह घर से निकली। उसके बाद वह रोड पर एक ऑटो में बैठी और कहां गई, इस बारे में कुछ नहीं पता। बेटी के घर न आने पर आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दी।
पुलिस को सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने बेटी की तलाश के लिए टीम बनाई थी और पोस्टर भी बांटे थे, लेकिन पुलिस अभी तक बेटी की तलाश नहीं कर पाई। जिस कारण दोबारा से धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।
युवती के पिता सुनील ने बताया कि बेटी की तलाश के लिए सात नवंबर को लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया था। उस समय पुलिस ने आश्वासन दिया था कि 7 दिन के अंदर ढूंढ लेंगे, लेकिन एक महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद भी बेटी नहीं मिली। ऐसे में दोबारा से धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। जब तक बेटी नहीं मिल जाती, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। सुनील ने पुलिस से बेटी को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।